पिठोरिया के दंपती को 14 फरवरी को हुई थी बेटी
रांची। रांची सदर अस्पताल से एक बच्ची की चोरी का मामला सामने आया है। घटना सोमवार की रात की बताई जा रही है। जिस बच्चे की चोरी हुई है उसका जन्म 14 फरवरी को हुआ था। मंगलवार को परिजनों से लेबर रूम के बाहर हंगामा किया।
पुलिस जांच रही सीसीटीवीः
वहीं लोअर बाजार थाने को लिखित शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंच कर सीसीटीवी खंगाल रही है। महज पांच दिन की बच्ची की चोरी के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
14 फरवरी को हुआ था बच्ची का जन्मः
जिस बच्ची की चोरी सदर अस्पताल से हुई है उसके माता-पिता पिठोरिया के रहने वाले हैं। माता का नाम सबिता देवी है जबकि पिता का नाम उमेश बेदिया है। बताया जा रहा है कि बच्ची को सोमवार की रात लेबर रूम के बाहर से ही गायब कर दिया गया है।
बच्ची के गायब होने के बाद उसके मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले को लेकर गायब बच्ची के पिता उमेश बेड़िया ने रांची के लोअर बाजार थाने में लिखित आवेदन दिया है।
इसे भी पढ़ें
रांची सदर अस्पताल में लिमबर्ग फ्लैप से पहली बार पाइलोनिडल साइनस की सर्जरी