रांची। रांची पुलिस ने बुधवार को अमन साहू गिरोह के कल्लू बंगाली उर्फ समीर बागची समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कल्लू बंगाली, अजय सिंह और वसीम अंसारी को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, चार जिंदा गोली और बाइक बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि बीते सात मार्च को अमन साहू गैंग ने व्यवसायी विपिन मिश्रा पर फायरिंग की थी। जिसके बाद रांची पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित कर संगठित अपराधियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला रही थी।
इसी दौरान अमन साहू गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा गया है. पकड़ाये सभी अपराधियों का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है।
इसे भी पढ़ें