CID raids coaching institute:
रांची। CID) ने शनिवार को रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक शिक्षण संस्थान पर छापेमारी की। यह कार्रवाई केतारी बागान घाट रोड स्थित पुष्पांजलि पैलेस भवन में की गई, जहां बिना किसी बोर्ड या नाम के एक कथित कोचिंग संस्थान संचालित हो रहा था।
10 गाड़ियों में पहुंची CID टीमः
सुबह करीब 10 बजे जैसे ही CID की टीम लगभग दस गाड़ियों के काफिले के साथ वहां पहुंची, वहां अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह संस्थान युवाओं को नौकरी का झांसा देकर उनसे पैसे वसूल रहा था।
पूछताछ में जुटी टीमः
छापेमारी के दौरान वहां मौजूद कुछ युवाओं से CID अधिकारियों ने पूछताछ की। हालांकि अभी तक CID की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जांच के बाद ही ठोस जानकारी सामने आ पाएगी।
संस्थान की गतिविधियां संदेहास्पदः
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह संस्थान पिछले कई महीनों से चल रहा था और इसकी गतिविधियां हमेशा संदेहास्पद लगती थीं। ना कोई बोर्ड, ना कोई जानकारी – फिर भी रोज़ाना दर्जनों युवा यहां आते-जाते दिखाई देते थे।
मामले की जांच जारीः
पुलिस और CID की संयुक्त टीम फिलहाल इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही ठगी के इस रैकेट का पूरा खुलासा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें