Rajrappa Bhairavi river:
रामगढ़। रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर, रजरप्पा में एक बुजुर्ग श्रद्धालु भैरवी नदी की तेज धारा में फंस गए। घटना उस समय हुई जब वे स्नान करने के लिए नदी में उतरे थे। बारिश के कारण नदी का बहाव तेज था और बहाव में बहते हुए वह नदी के बीच चट्टान पर जा फंसे। किसी तरह चट्टान पकड़कर उन्होंने खुद को संभाला और मदद के लिए आवाज लगाई।
रस्सी के सहारे तैराक को भेजा गयाः
जानकारी मिलते ही मंदिर के पुजारी पप्पू बाबा और स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एक तैराक को रस्सी के सहारे नदी में भेजा गया, जिसने बुजुर्ग की कमर में रस्सी बांधी और सावधानीपूर्वक उन्हें किनारे तक पहुंचाया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
परिवार संग माता के दर्शन के लिए आये थे बुजुर्गः
पुजारी पप्पू बाबा ने बताया कि बुजुर्ग हजारीबाग जिले के निवासी हैं और मंदिर दर्शन के लिए अपने परिवार के साथ रजरप्पा आए थे। स्नान के दौरान नदी की तेज धार में फंसने से वह काफी घबरा गए थे। रेस्क्यू के बाद उन्हें प्राथमिक सहायता दी गई।
प्रशासन और मंदिर न्यास समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मानसून के दौरान नदी में स्नान करने से बचें, क्योंकि जलस्तर अचानक बढ़ सकता है और जान को खतरा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड बजटः टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित होगा रजरप्पा मंदिर