कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबाड़ी में पिछले हफ्ते हुए सांप्रदायिक हमलों के बाद स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस ने अब तक 57 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार के दावों को खारिज किया कि स्थिति नियंत्रण में है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अगर स्थिति ठीक होती, तो विपक्षी नेताओं और मीडिया को प्रभावित क्षेत्र में जाने से रोका नहीं जाता।
इलाके में सुरक्षा बढ़ी
पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और बैरिकेड्स लगाकर भाजपा नेताओं को हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जाने से रोक दिया। भाजपा नेताओ ने इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की है और कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की योजना बनाई है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पुलिस द्वारा रोका गया, जिसके बाद पार्टी नेताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया।
इसे भी पढ़ें
सड़क जाम के 15 साल पुराने मामले में आरोपी 17 BJP कार्यकर्ता बरी