Drunk driving :
मुंबई, एजेंसियां। मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक्ट्रेस राखी सावंत की करीबी मित्र राजश्री मोरे ने राहिल के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई है। राजश्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि राहिल ने शराब के नशे में उनकी कार को टक्कर मारी और उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग किया।
वीडियो में दोनों के बीच हुई बहस भी साफ देखी जा सकती है, जिसमें राजश्री राहिल से सवाल करती हैं कि क्या वह मनसे से है और क्यों उसने उनकी गाड़ी टक्कर मारी। जवाब में राहिल कहता है कि वह मनसे नेता जावेद शेख का बेटा है और उसका पिता पार्टी में राज्य उपाध्यक्ष है।
Drunk driving :राजश्री ने बताया
राजश्री ने बताया कि राहिल लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था और नशे में बुरी हालत में था। उन्होंने यह भी कहा कि वह परप्रांतीयों के लिए आवाज उठाती रही हैं और उन्हें पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। इस घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है। जब उन्होंने राहिल से उसकी हरकतों के बारे में पूछा तो उसने गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि “जाओ, जहां जाना है जाओ।” राजश्री ने यह भी आरोप लगाया कि राहिल ने मनसे और राज ठाकरे के नाम का डर दिखाकर उन्हें चुप कराने की कोशिश की।
इस घटना के बाद ओशिवारा पुलिस ने राहिल शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है। राजश्री ने साफ कहा कि वह इस मामले को दबने नहीं देंगी और इंसाफ की मांग करेंगी।
इसे भी पढ़ें
रांची में देर रात ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ चला जिला प्रशासन का अभियान, कई के चालान कटे