भोपाल, एजेंसियां। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की खिताबी जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल था, लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में यह खुशी हिंसा में तब्दील हो गई। रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न मनाते हुए दो पक्षों के बीच झड़प हो गई।
महू में जीत का जश्न मनाने के लिए निकल रहे जुलूस पर पथराव किया गया, जिससे स्थिति बिगड़ गई। बाद में पत्थरबाजी, आगजनी और कई वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई। इसके साथ ही पेट्रोल बम भी फेंके गए, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया।
पुलिस ने आंसूगैस और लाठीचार्ज से स्थिति को किया नियंत्रित :
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज और आंसूगैस का इस्तेमाल किया। पुलिस की भारी तैनाती के बावजूद विवाद की जड़ रमजान के दौरान इबादत और आतिशबाजी से जुड़ी बताई जा रही है। महू के जामा मस्जिद के पास जश्न मनाने के दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प बढ़ गई, जिसके बाद हाथापाई और पथराव की घटनाएं हुईं।
स्थिति को देखते हुए महू में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है, और पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर गश्त शुरू कर दी है। इंदौर से अधिकारियों का दल महू भेजा गया है, और पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। फिलहाल, महू में शांति का माहौल है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
इसे भी पढ़ें