आग की अफवाह फैली तो लोग ट्रैक पर कूदे
मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र में बड़ा रेल हादसा हुआ है। घटना जलगांव में पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच शाम 4:42 बजे हुई। जलगांव में पाचोरा स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ। जलगांव कलेक्टर के मुताबिक इसमें 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हुए।
लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। किसी पैसेंजर ने चेन पुलिंग कर दी। घबराए यात्री ट्रेन से कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया।
ब्रेक लगने पर ट्रेन के पहिए से निकला था धुआं:
कर्नाटक एक्सप्रेस (12627) बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही थी, जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रेलवे के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, जलगांव के पास पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ (जैमिंग) के कारण चिंगारी उठी और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ नीचे कूद गए।
इसे भी पढ़ें
महाराष्ट्र में मिले एचएमपीवी के दो मामले, केंद्र सरकार ने दिया ये निर्देश