तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां। केरल के मलप्पुरम जिले के एरीकोड में फुटबॉल मैच की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान आतिशबाजी के कारण हुए धमाके में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। धमाका तब हुआ जब आतिशबाजी की चिंगारी पास रखे पटाखों के ढेर पर गिर गई, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके के बाद मैदान में भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए।
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। यह फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच था, जिसके दौरान आतिशबाजी का आयोजन किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आयोजनकर्ताओं से पूछताछ की जा रही है।
यह हादसा केरल में आतिशबाजी के कारण होने वाली पहली घटना नहीं है। पिछले साल अक्टूबर में कासरगोड जिले में भी इसी तरह का धमाका हुआ था, जिसमें 150 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
इसे भी पढ़ें