इंफाल, एजेंसियां। मणिपुर में फ्री ट्रैफिक मूवमेंट के पहले दिन शनिवार को सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प हुई थी, जिसमें 1 की मौत हुई थी, 40 लोग घायल हैं। सुरक्षाबलों की कार्रवाई के खिलाफ कुकी-जो समूहों ने राज्य में अनिश्चितकालीन बंद बुलाया है। हिंसा के बाद सेंसिटिव इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
शाह ने फ्री मूवमेंट का ऐलान किया था:
गृह मंत्री अमित शाह ने 1 मार्च को मणिपुर के हालात पर गृह मंत्रालय में समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने 8 मार्च से मणिपुर में सभी सड़कों पर बेरोकटोक आवाजाही सुनिश्चित करने को कहा था। साथ ही सड़कें ब्लॉक करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कुकी समुदाय के लोगों ने शनिवार को फ्री मूवमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बसों और कारों में आग लगा दी।
इसे भी पढ़ें