Minister Irfan Ansari:
धनबाद। धनबाद के बाघमारा में अवैध खनन के दौरान चाल धसने से 9 मजदूरों की मौत के बाद एक बार फिर राज्य में कोयला के अवैध खनन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बीसीसीएल और कोयला माफियाओं पर सवाल खड़ा करते हुए बीसीसीएल पर कोयला माफियाओं से मिलकर अवैध कोयला खनन करने का आरोप लगाया है।
मुआवजे की मांग की मंत्री नेः
मंत्री ने घटना की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि धनबाद के बाघमारा में अवैध खनन करते 9 मजदूरों की जान चली गई है, जो कि झारखंड के लिए बहुत बड़ी दुखद खबर है।
मंत्री ने कहा कि बीसीसीएल लगातार माफियाओं से मिलकर खुद अवैध खनन करवाता है और इस तरह की घटना होने पर वह मुआवजा देने से भी बचता दिखता है।
उन्होंने बताया कि जिनकी जमीन है, जिनका जगह है, वही लोग वहां मजदूरी कर मर रहे हैं। इसमें बीसीसीएल की साफ लापरवाही देखी जा रही है और इतनी बड़ी घटना हो रही है। मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यह मांग करता हूं कि इस पर वह खुद संज्ञान लें और उचित कार्रवाई कर उचित मुआवजा दिलवाने का काम करें।
इसे भी पढ़ें