अभिषेक ने 8 छक्के लगाकर 79 रन बनाए
कोलकाता, एजेंसियां। भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम 132 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 12.5 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। भारत से ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद पर 79 रन बनाए।
वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 68 रन बनाए, जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले। सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा।
टी-20 से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 2007 के वर्ल्ड कप में खेला गया था। 2007 से दोनों टीमों के बीच 25 टी-20 खेले जा चुके हैं। 14 में भारत और 11 में इंग्लैंड को जीत मिली। इंग्लिश टीम ने भारत में इस फॉर्मेट की आखिरी सीरीज 14 साल पहले 2011 में जीती थी।
2011 में एमएस धोनी भारत के कप्तान थे। उनके बाद 3 सीरीज खेली गई, जिसमें दो भारत ने जीते और एक ड्रॉ रही।
इसे भी पढ़ें
रांची में होनेवाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू, सबसे सस्ता टिकट 250 का