बेंगलुरु भगदड़ -BCCI लोकपाल ने जवाब मांगा: RCB और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन को 4 हफ्ते समय दिया [Bengaluru stampede – BCCI Ombudsman seeks response: RCB and Karnataka Cricket Association given 4 weeks time]

0
30

Bengaluru stampede:

Bengaluru stampede: 4 जून को 11 मौतें हो गई थीं

बेंगलुरु, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लोकपाल न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा (रिटायर्ड) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) से पिछले महीने बेंगलुरु में विक्ट्री सेरेमनी के दौरान हुई भगदड़ के लिए लिखित जवाब मांगा है।
लोकपाल ने RCB और KSCA को जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है।

पहली बार IPL का खिलाब जीता बेंगलुरु नेः

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL के 18 साल के इतिहास में पहली बार खिताब जीता था। खिलाड़ियों को सम्मान करने के लिए 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

BCCI लोकपाल को मिली है शिकायतः

BCCI लोकपाल को विक्ट्री सम्मान में RCB और KSCA की ओर से की बरती लापरवाही की शिकायत की गई थी
BCCI लोकपाल को विकास नाम के व्यक्ति ने शिकायत दी थी। उन्होंने RCB और KSCA पर आरोप लगाया है कि 4 जून को RCB ने विक्ट्री सेरेमनी के दौरान सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया गया और सेरेमनी के आयोजन में लापरवाही बरती गई।

शिकायतकर्ता ने लोकपाल से यह भी आग्रह किया है कि जब तक घटना की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक मौजूदा मालिकों को फ्रेंचाइजी बेचने से रोक दिया जाए।

इसे भी पढ़ें

Bengaluru stampede case: बेंगलुरु भगदड़ मामले में CAT ने RCB को ठहराया जिम्मेदार, पुलिस को राहत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here