मुंबई, एजेंसियां। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने पशुधन फार्म निवेश अधिकारी, पशुधन फार्म निवेश सहायक और पशुधन फार्म संचालन सहायक सहित विभिन्न पदों पर 2,152 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रियाशुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने की आखरी तारीख 12 मार्च, 2025 तक हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2,152 पदों को भरना है।
पात्रता
पशुधन फार्म निवेश अधिकारी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक है। वहीं पशुधन फार्म निवेश सहायक के लिए 12वीं पास और पशुधन फार्म परिचालन सहायक के लिए 10वीं पास होना जरूरी है।
कितना मिलेगा वेतन?
चयनित उम्मीदवारों को पदों के आधार पर आईएनआर 20,000 से आईएनआर 38,200 तक मासिक वेतन मिलेगा। पशुधन फार्म निवेश अधिकारी को 38,200 रुपये वेतन दिया जाएगा, जबकि पशुधन फार्म निवेश सहायक को 30,500 रुपये सैलरी दी जाएगी। वहीं पशुधन फार्म परिचालन सहायक के लिए 20,000 रुपये वेतन निर्धारित है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन परीक्षा शामिल है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया जाएगा, उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र होगा।
ऑनलाइन परीक्षा 50 अंकों की होगी और साक्षात्कार भी 50 अंकों का होगा। उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को दोनों चरणों में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bharatiyapashupalan.com पर जाएं ।
अब “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें और निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
इसके बाद, ऑनलाइन आवेदन पत्र में सही विवरण भरें।
अब आवश्यक दस्तावेजों (फोटो, हस्ताक्षर, आदि) की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट ले लें।
इसे भी पढ़ें
रांची विश्वविद्यालय में सेवानिवृत्त हुए डॉ. वंदना राय और डॉ. राजेश कुमार लाल को दी गई विदाई