पटना, एजेंसियां। बिहार सरकार में बीजेपी कोटे के मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन उनका इस्तीफा पत्र अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, इस इस्तीफा पत्र में कई स्पष्ट गलतियां देखने को मिलीं, जो अब सोशल मीडिया पर मजाक और आलोचनाओं का कारण बन गई हैं।
डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपने इस्तीफे पत्र में “बिहार” को “विहार”, “सूचित” को “सुचित”, “इस्तीफा” को “इस्तिफा” और “कार्यवाही” को “कार्यवायी” लिखकर विवाद पैदा कर दिया। इन लापरवाहियों को देखकर लोग चुटकियां ले रहे हैं और तंज कस रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “अगर मंत्री जी अपनी मातृभाषा हिंदी में सरल शब्दों को सही से नहीं लिख सकते, तो वह प्रदेश के विकास को लेकर कितने गंभीर हो सकते हैं?” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “BPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को उपद्रवी कहते हैं और खुद ऐसे शब्दों की गलती करते हैं। बिहार का भगवान ही सहारा है।”
इन गलतियों के बाद डॉ. दिलीप जायसवाल और बीजेपी-NDA सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए है। विरोधी दलों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए आलोचनाएं की । इस्तीफा पत्र की ये गलती अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और लोग इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Bihar Cabinet: वेब मीडिया नीति को मंजूरी, सोशल मीडिया पर बिहार सरकार लाएगी नया कानून