पटना, एजेंसियां। नवंबर में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले ही बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। यहां चुनावी माहौल अब दिखने लगा है।
इसेके साथ ही राज्य में पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग पोस्टरों के जरिए राजनीतिक हमले किए जा रहे हैं। अब, राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में एक नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला गया है।
पोस्टर में एक तरफ लिखा गया है, “लालू राज में धार्मिक दंगे। दंगा, दहशत और डर का राज- यही था लालू का अंदाज!” इसके बाद, पोस्टर में विभिन्न दंगों की लिस्ट दी गई है, जो राज्य में लालू प्रसाद यादव के शासनकाल के दौरान हुए थे। इस पोस्टर का उद्देश्य यह बताना है कि लालू के शासन में बिहार में हिंसा और दंगे हुए थे।
जदयू दिख रहा आक्रामकः
पोस्टर की दूसरी तरफ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर दिखाई गई है, और उनके बारे में लिखा गया है, “एकता की रोशनी, नफरत की हार, शांति और सद्भाव का बिहार! अमन-चैन की चले बयार, जब नीतीश जी की है सरकार।” इस हिस्से में चार धर्मों के लोगों को एक साथ दिखाया गया है, जिससे यह संदेश दिया गया है कि नीतीश कुमार के शासन में बिहार में शांति, सद्भाव और एकता बनी हुई है।
पोस्टर के जरिए लालू पर हमलाः
हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह पोस्टर किसने लगाए हैं। लेकिन यह स्पष्ट है कि पोस्टर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि लालू राज में बिहार में दंगे और हिंसा का माहौल था, जबकि नीतीश राज में शांति और सद्भाव की स्थिति बनी है।
चुनावों के नजदीक आते ही बिहार में इस तरह की राजनीतिक बयानबाजी और पोस्टर वॉर का सिलसिला तेज हो गया है, जो आने वाले समय में और भी बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें
लालू यादव का दावा-बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनना तय