पटना, एजेंसियां। बिहार में 28 फरवरी को बजट सत्र से पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। इस बार बीजेपी और जेडीयू कोटे से 6-7 नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, विस्तार में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा जाएगा, जिसमें राजपूत, भूमिहार, और अन्य समाजों से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा।
बीजेपी के कोटे से 5-6 और जेडीयू के कोटे से 1 विधायक मंत्री बन सकते हैं। इस विस्तार में अगड़ी जातियों, खासकर राजपूत और भूमिहार, के अलावा अतिपिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग। बता दें, फिलहाल डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास 3 विभाग, मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा, प्रेम कुमार के पास भी 2 -2 विभाग हैं । वहीं सूत्रों के अनुसार बीजेपी कोटे से राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल मंत्री के साथ-साथ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में पार्टी के एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के तहत दिलीप जायसवाल मंत्री पद छोड़ सकते हैं.
कौन-कौन बनेंगे मंत्री?
कृष्ण कुमार मंटू (कुर्मी)
विजय मंडल (अति पिछड़ा)
राजू सिंह (राजपूत )
संजय सारावगी (मारवाड़ी)
जीवेश मिश्रा (भूमिहार)
सुनील कुमार (कुशवाहा)
मोती लाल प्रसाद (तेली)
इसे भी पढ़ें
दो बार गलती कर चुके…’ लालू यादव के ऑफर पर नीतीश कुमार की खरी-खरी