पटना, एजेंसियां। पटना में एक चौंकाने वाली घटना में एक पति ने अपनी पत्नी की सड़क किनारे हत्या कर दी। नदावां गांव के पास NH-30A पर एक महिला का शव मिला। जांच में पता चला कि यह एक सुनियोजित हत्या थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी नीतीश ने अपनी पत्नी गुड़िया देवी के साथ सड़क किनारे शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसकी हत्या कर दी।
पत्नी से परेशान था नीतीशः
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी के आर्थिक शोषण और दबाव से परेशान था, जिसके कारण उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से बरामद कपड़े में बायोलॉजिकल एविडेंस मिले हैं, जिसे FSL के लिए भेजा जा रहा है।
दूसरी शादी थी आरोपी कीः
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने महिला से दूसरी शादी की थी। नीतीश का आरोप है कि महिला उसका आर्थिक शोषण कर रही थी और अन्य मामलों में भी दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर दी। घटना वाले दिन वह महिला को नदावां गांव के पास ले गया, जहां दोनों ने सड़क किनारे ही आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाये। इसी दौरान उसने महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें
पलामू में गैंगवारः पांडेय गिरोह के 2 सदस्यों की हत्या, 2 घायल