AIMIM:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ओवैसी की पार्टी AIMIM विपक्षी गठबंधन में शामिल होना चाहती है। इसके लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने यह भी कहा है कि वे इससे पूर्व 2020 और 2024 के चुनावों में भी महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा रख चुके हैं, लेकिन प्रयास असफल रहा था।
AIMIM:बिहार में सक्रिय है AIMIM..
AIMIM पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने इस पत्र में लिखा है कि “आप इस बात से भली-भाँति अवगत है कि विगत 2015 से बिहार की राजनिति में AIMIM पार्टी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है, पार्टी का पहले ही दिन से प्रयास रहा है कि चुनाव क समय Secular वोटो का बिखराव ना हो। इस सत्य से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि Secular Voters (वोटों) के बिखराव के कारण ही साम्प्रदायिक शक्तियों को सत्तासीन होने का अवसर मिलता है। इसी उद्देश्य से हमने विगत विधानसभा एवं लोक सभा चुनाव के समय महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी, किन्तु हमारा प्रयास सफल ना हो सका”।
AIMIM:वोट बिखराव रोकने की दलीलः
उन्होंने लिखा है “वर्ष 2025 विधानसभा का चुनाव हमारे सामने है, इस लिए पुनः हमारी इच्छा है कि AIMIM पार्टी को महागठबंधन में शामिल किया जाय और इस संबंध में मैंने पार्टी (राजद, काँग्रेस एवं लेफ्ट) के कई वरिष्ठ नेताओं को मौखिक एवं Telephonic वार्ता कर सूचना भी दिया है, जिसकी चर्चा मीडिया में भी है। यदि हम सब मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि Secular वोटों के बिखराव को रोकने में सफल हो सकेंगे और फलस्वरूप बिहार की अगली सरकार महागठबंधन की ही बनेगी”।
अंत में उन्होंने लिखा “आशा है कि इस प्रस्ताव पर आप सकारात्मक निर्णय लेते हुए यथाशीघ्र अवगत कराने का कष्ट करेंगे”।
इसे भी पढ़ें