Akashdeep:
सासाराम, एजेंसियां। क्रिकेटर आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में अपनी घातक गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। उनकी शानदार गेंदबाजी ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। आकाशदीप बिहार में रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड के बड्डी गांव के रहने वाले है। उनकी इस जीत से उनके गांव और पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
Akashdeep:गांव बड्डी में जश्न का माहौलः
आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट चटकाकर विपक्षी टीम को पूरी तरह से बेबस कर दिया। उनके इस प्रदर्शन ने न केवल भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीता, बल्कि उनके गांव बड्डी में भी उत्साह का माहौल बना दिया। ग्रामीणों और पड़ोसियों का कहना है कि आकाशदीप शुरू से ही प्रतिभाशाली रहे हैं और उनसे हमेशा बड़ी उम्मीदें थीं।
Akashdeep:आकाशदीप की सफलता से सबका सिर ऊंचाः
आकाशदीप के परिवार में उनकी मां वर्तमान में लखनऊ में अपनी बेटी के पास हैं। उनके पिता राम जी सिंह और एक बड़े भाई का पहले ही निधन हो चुका है। तीन भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटे आकाशदीप की इस उपलब्धि पर परिवार और गांव गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ग्रामीणों को भरोसा है कि आकाशदीप भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूएंगे। आकाशदीप ने अपनी मेहनत और लगन से भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
इसे भी पढ़ें
Sasaram: शिक्षा की आड़ में भ्रष्टाचार, सासाराम में रिश्वत लेते प्रिंसिपल गिरफ्तार