Married:
पटना, एजेंसियां। बिहार के बांका जिले के शम्भुगंज थाना क्षेत्र के बरौथा गांव की एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। महिला का नाम सपना कुमारी बताया जा रहा है।
महिला ने न केवल अपने पति को छोड़ा, बल्कि अपनी बेटी से भी पल्ला झाड़कर फरार हो गई।
घटना के बाद महिला के पति ने पहले तो हर परिचित और रिश्तेदारों के यहाँ अपनी पत्नी को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब वह कहीं नहीं मिली, तो उसने थाने में जाकर आवेदन दिया और पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
Married: 3 साल पहले हुई थी शादीः
बताया जा रहा है कि रमभज्जू और सपना की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। महिला का पति कमाने के लिए दूसरे राज्य गया था।
Married: पति के बाहर जाते ही शुरू हो गया चक्करः
पति के बाहर जाने के बाद से ही सपना की किसी युवक से फोन पर बातचीत होती थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी, जिसके बाद यह मामला इस मुकाम तक पहुंचा। पति ने शिकायत में यह भी कहा है कि उसकी पत्नी घर से लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई है।
Married: पुलिस तलाश रही सपना कोः
पुलिस अब महिला के फोन को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। पुलिस मामले की जांच में अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रख र रही है।
इसे भी पढ़ें
अवैध संबंधों का विरोध करने पर मां ने बच्चों को गर्म चिमटे से दागा, प्रेमी ने दिया साथ