पटना, एजेंसियां। पूर्व केंद्रीय मंत्री और “आप सबकी आवाज” पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहले बिहार में ‘जंगलराज’ था, लेकिन अब ‘FIR राज‘ का दौर है। यह बयान उन्होंने भागलपुर में आयोजित पार्टी के होली मिलन समारोह में दिया।
बजट बढ़ा पर विकास नहीः
आरसीपी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बिहार के बजट पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिहार का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। लेकिन, बढ़ती आबादी के बावजूद राज्य में वह विकास नहीं दिख रहा, जिसकी उम्मीद थी।
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के शासन में विकास का कोई ठोस पैमाना नहीं नजर आता।
इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू कार्यालय में मनाया महिला दिवस