पटना, एजेंसियां। बिहार के अररिया जिले में बुधवार देर रात पुलिस कार्रवाई के दौरान एक ASI की मौत हो गई। घटना फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है, जहां पुलिस एक अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी।
मृतक ASI का नाम राजीव मल्ल है, जो फुलकाहा थाने में पदस्थ थे और मुंगेर के निवासी थे।
गिरफ्तार अनमोल को छुड़ा लिया ग्रामीणों नेः
फुलकाहा थाने की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी अनमोल यादव, जो नरपतगंज का निवासी है, इलाके में मौजूद है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी के लिए निकली थी।
SP अंजनी कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने अनमोल यादव को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके सहयोगी ग्रामीणों ने उसे छुड़ाने के प्रयास में पुलिस से धक्का-मुक्की की।
इस दौरान ASI राजीव मल्ल अचेत अवस्था में गिर पड़े और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
धक्का मुक्की के दौरान दिरने से हुई मौतः
SP अंजनी कुमार ने इस मामले में पीट-पीटकर हत्या की खबर को खारिज करते हुए बताया कि राजीव मल्ल की मौत धक्का-मुक्की के दौरान हुई और इस घटना का पुलिस के किसी भी सदस्य द्वारा जानबूझकर हमला करने से कोई संबंध नहीं था।
इसे भी पढ़ें
बिहार और यूपी जाने वाली किसी भी ट्रेन में सीट नहीं, यात्री परेशान