कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित गांवों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खुफिया सूत्रों से मिले इनपुट के बाद यह कदम उठाया गया है, जिसमें बताया गया है कि बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल- मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) और हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के सदस्य भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।
छोटे समूहों में मुर्शिदाबाद के रास्ते प्रवेश की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, जेएमबी और एचयूटी के कई सक्रिय सदस्य बांग्लादेश के राजशाही और चपाई नवाबगंज जिलों से छोटे समूहों में मुर्शिदाबाद के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं। इनका मकसद यहां पहले से मौजूद स्लीपर सेल को फिर से सक्रिय करना है।
खुफिया एजेंसियों को इन आतंकी संगठनों के खिलाफ इनपुट तब मिला, जब सीमा पार से कुछ संदिग्ध इंटरनेट चैटिंग और संचार को ट्रैक किया गया। जांच में सामने आया है कि जेएमबी और एचयूटी के सदस्य मुर्शिदाबाद में अपने स्थानीय सम्पर्कों के साथ इंटरनेट के जरिये सम्पर्क में थे।
इन स्थानीय सम्पर्कों में से कुछ ‘खारिजी’ (गैर-मान्यता प्राप्त) मदरसों से जुड़े हैं, जो भारत-बांग्लादेश सीमा के पास स्थित गांवों में संचालित हो रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इन संगठनों का मकसद न केवल स्लीपर सेल को सक्रिय करना है, बल्कि इन मदरसों के शिक्षकों के जरियेए नये आतंकियों की भर्ती करना भी है।
इसे भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल सरकार ने शांति निकेतन में होली मनाने पर लगाया प्रतिबंध