रांची। बरियातू रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास दिन-दहाड़े 10 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान अपराधियों ने कोयला कारोबारी विपीन मिश्र को गोली मार दी। घायल बिपिन मिश्रा ट्रांसपोटिंग का काम करते है। वह पैनएम कंपनी के मैनेजर हैं। उन्हें दो गोली लगी है। एक हांथ में, तो दूसरा गर्दन को छूते हुए निकल गयी।
पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है। विपीन मिश्रा तत्काल ही मेडिका हास्पिटल ले जाया गया। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
सुबह में घर के काम के लिए निकले थेः
पुलिस के अनुसार सुबह के समय बिपिन मिश्रा घर के काम निकले थे। घर के निकट ही अपराधी भी घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही बिपिन मिश्रा की इनोवा गाड़ी को देखा, अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर में दिनदहाड़े बीच बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या