मुंबई, एजेंसियां। फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर आगामी फिल्म अबीर गुलाल का टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया। फिल्म में एक खूबसूरत प्रेम कहानी को पेश किया गया है, जिसमें दर्शकों को प्यार, रोमांस और संवेदनाओं की गहरी झलक मिलेगी।
टीजर की शुरुआत एक सवाल से होती है – “आखिरी बार आपको कब प्यार हुआ था?”, और इसके बाद फवाद खान अपनी कार में बैठकर कुमार सानू के गाने ‘कुछ ना कहो’ को लिप्सिंग करते हुए नजर आते हैं।
कैसा था टीजर?
वाणी कपूर, जो उनके बगल में बैठी हैं, उनसे सवाल करती हैं कि क्या वह उन्हें फ्लर्ट कर रहे हैं, जबकि फवाद जवाब में पूछते हैं, “क्या तुम भी मुझे चाहती हो?” निर्देशक आरती एस बागड़ी की इस फिल्म में दो व्यक्तियों के बीच प्रेम यात्रा को दिखाया गया है, जो अनजाने में एक-दूसरे की मदद करते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं। फिल्म की शूटिंग लंदन में 29 सितंबर 2024 को शुरू हुई थी, और इसकी रिलीज 9 मई को सिनेमाघरों में होने वाली है।
काफी दिन बाद बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे फवाद
फवाद खान ने 2014 में खूबसूरत से बॉलीवुड में कदम रखा था, और इसके बाद वह कपूर एंड संस, ऐ दिल है मुश्किल जैसी प्रमुख फिल्मों का हिस्सा बने। वहीं, वाणी कपूर की हालिया रिलीज़ खेल खेल में थी।
इसे भी पढ़ें