ऱांची। झारखंड में नगर निकाय चुनाव का मार्ग पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति से ही मार्ग प्रशस्त होगा। इसके बगैर गड़बड़ियां रुकेगी नहीं और इसलिए राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने सरकार से मांग की है कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रिक्त पद और एक सदस्य की नियुक्ति शीघ्र हो।
प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह बात रखी। उन्होंने कहा कि राज्य में ओबीसी अधिकारों के लिए लड़ने वाले और समर्थन करनेवाले शहरी नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों को तैयार किया जा रहा है।
अविलंब हो नियुक्तिः
उन्होंने कहा कि शहरी नगर निकाय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी संशय में जी रहे हैं कि चुनाव समय पर होगा या नहीं इसलिए सरकार अविलंब आयोग के अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति करें।
प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा, छात्र मोर्चा अध्यक्ष कमलेश चौधरी, महानगर प्रभारी संतोष सोनी, विशाल बर्मन, अश्विनी सोनी आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें
राजनीतिक दलों के नगर निकाय चुनाव लड़ने पर रोक नहीं, चिह्नों का आवंटन मनमाने तरीके से नहीं : अदालत