बलूच आर्मी का दावा-120 यात्री बंधक
इस्लामाबाद, एजेंसियां। पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक कर लिया। BLA ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर कब्जा किया और 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है।
क्वेटा से पेशावर जा रही थी ट्रेनः
पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के हवाले से रिपोर्ट दी है। शाहिद ने बताया, ‘क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार के बीच भारी गोलीबारी की खबरें हैं। इस दौरान 6 सैनिकों की मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ें
पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन छुड़ाने गये 30 सैनिक मरे, सरकार को अल्टीमेटम- बलूच कैदियों को रिहा करें