पटना, एजेंसियां। पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर बुधवार को गंगा नदी में वॉलीबॉल खेलते समय बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक नाबालिग सहित आठ युवक नदी में डूब गए, जिनमें से चार की मौत हो गई और तीन को नाविकों ने बचा लिया, जबकि 13 साल का रेहान अब भी लापता है। उसे खोजने के लिए SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
वॉलीबॉल खेलते समय बढ़ा बहावः
जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब कुछ युवक गंगा में वॉलीबॉल खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव के कारण डूबने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि युवक टिन के डिब्बे से वॉलीबॉल बनाकर खेल रहे थे, और अचानक पानी का बहाव बढ़ने के कारण वे डूब गये। मृतकों की शिनाख्त विशाल, रजनीश, अभिषेक और गोविंद के रूप में हुई है, जबकि सचिन, आशीष और नितिन को नाविकों ने बचा लिया।
इसे भी पढ़ें
आलमगीर व इरफान को सर्विसिंग के लिए गंगा नदी में भेजना हैः हिमंता