ग्रुप A से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचे
रावलपिंडी, एजेंसियां। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की। टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इस नतीजे से बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। वहीं न्यूजीलैंड और भारत की टीमें ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंच गईं। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट पर टारगेट चेज कर लिया।
मैच के हाईलाइट्स:
न्यूजीलैंड से रचिन रवींद्र ने 105 बॉल पर 112 की पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और एक छक्के लगाए। टॉम लैथम ने 55 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल को 4 विकेट मिले। बांग्लादेश से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 77 और जाकिर अली ने 45 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में भी हराया: दूसरा मैच जीतकर 2-0 की बढ़त ली