Nitish Kumar:
पटना, एजेंसियां। बिहार की राजनीति में सियासी लड़ाई तेज हो गई है, जहां आरजेडी ने बीजेपी को चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है तो आज घोषणा करे कि नीतीश कुमार NDA के मुख्यमंत्री चेहरे होंगे और सरकार बनने पर वही मुख्यमंत्री बनेंगे।
Nitish Kumar:आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा
RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को यह ऐलान करना चाहिए, क्योंकि अभी तक बीजेपी यह स्पष्ट नहीं कर रही कि मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा। उन्होंने कहा कि जनता इस खटारा सरकार को हटाकर तेजस्वी यादव की सरकार लाना चाहती है, जो महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी की चुनौती को खारिज करते हुए कहा कि चुनावी वर्ष में राहुल गांधी छह बार बिहार दौरे पर आए हैं, लेकिन महागठबंधन ने अभी तक तेजस्वी को अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया है।
Nitish Kumar:उन्होंने कहा
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरा हैं और सभी सहयोगी दल भी इस बात पर सहमत हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि लालू परिवार के सदस्यों ने भी तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार नहीं किया है। इस विवाद के बीच बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है, जहां दोनों दलों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं।
इसे भी पढ़ें