मुंबई, एजेंसियां। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा। राउत के मुताबिक, पीएम मोदी ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से यह संदेश दिया कि वे संन्यास लेने जा रहे हैं और उनका उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से आएगा।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया
इस बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी अगले कई सालों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे, और आगामी चुनाव 2029 में भी वे प्रधानमंत्री बने रहेंगे।” फडणवीस ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पिता के जीवित रहते हुए उत्तराधिकारी पर चर्चा करना अनुचित है और यह मुग़ल संस्कृति से जुड़ा है। आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने भी पीएम मोदी के संन्यास लेने की किसी चर्चा की जानकारी से इंकार किया।
इसे भी पढ़ें