अब तक 7 लोगों को हो चुके हैं जख्मी
धनबाद। धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत जगजीवन नगर में गुरुवार को आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला। दो कुत्तों ने मोहल्ले में खेल रहे एक तीन साल के बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसका जबड़ा चबा डाला। उसे बचाने के लिए पहुंचे एक युवक पर भी कुत्तों ने हमला कर दिया और उसकी उंगली चबा डाली। युवक को बचाने पहुंचे एक अन्य युवक पर भी कुत्तों ने हमला कर दिया।
6 की संख्या में मौजूद हैं आवारा कुत्तेः
इन तीनों का इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है। घायलों में प्रकाश चौरसिया, सोनू कुमार (3), संजीत कुमार शामिल हैं। मुहल्लेवासियों के अनुसार करीब 6 की संख्या में यहां मौजूद आवारा कुत्ते पिछले एक माह में 7 लोगों को जख्मी कर चुके हैं।
आवारा कुत्तों को पकड़ा नहीं जा रहाः
पिछले दिनों जगजीवन नगर में लगभग 7 लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाया है। जख्मी प्रकाश कुमार ने बताया कि नगर निगम की लापरवाही के कारण घटना घट रही है।
एक भी आवारा कुत्तों को पकड़ा नहीं जा रहा है। इस कारण गली-मोहल्ले के लोग घर से निकलना कम कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें
धनबाद में किन्नर पर दुकानदार का हमला: किन्नर समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन