Shravani Mela 2025:
देवघर। देवघर में श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, SDO सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों से मेला क्षेत्र में अब तक की गई तैयारियों की बिंदुवार जानकारी ली और निर्देश दिया कि मेला प्रारंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर ली जाएं।
Shravani Mela 2025:डीसी ने खासतौर
DC ने खासतौर पर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, बिजली की सुरक्षित आपूर्ति, जल निकासी व्यवस्था, शौचालयों की पर्याप्त संख्या और उनकी नियमित सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रावणी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। श्रद्धालुओं को देवघर आने पर बेहतर सुविधा मिले और वे सकारात्मक अनुभव लेकर लौटें, इसके लिए प्रशासन को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।
Shravani Mela 2025:बैठक में सभी विभागों
बैठक में सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए ताकि किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए नियमित मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही, सभी सुविधाओं का संचालन 24 घंटे निर्बाध रूप से किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला देवघर की पहचान है और इसे सुव्यवस्थित और सफल बनाना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि इस वर्ष का मेला श्रद्धालुओं के लिए और भी यादगार और सुविधाजनक साबित हो।
इसे भी पढ़ें