नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली में दुकानों पर नेम प्लेट अनिवार्य करने की मांग को लेकर बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर नाम साफ-साफ लिखा होना चाहिए ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी न हो।
मारवाह ने बताया कि कई लोग इस बात की शिकायत कर रहे थे कि उन्हें दुकान का नाम पढ़कर अंदर जाना पड़ता है, लेकिन अंदर जाकर पता चलता है कि वह दुकान शाकाहारी नहीं है, जिससे खासकर शाकाहारी ग्राहकों को समस्या होती है। उन्होंने यह भी मांग की कि दुकानों के बाहर आधार कार्ड की प्रति भी लगाई जाए, ताकि व्यापार में पारदर्शिता बनी रहे। मारवाह ने कहा कि इस मुद्दे को वह अगले दो दिनों में विधानसभा में भी उठाएंगे।
इसे भी पढ़ें