पटना, एजेंसियां। बिहार के भोजपुर जिले के आरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां के तनिष्क ज्वेलर्स में अपराधियों ने लूटपाट की और स्टाफ को बंधक बना लिया। हैरानी की बात यह है कि यह वारदात एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई, जहां अपराधी आसानी से भाग गए, जबकि पुलिस हाथ पर हाथ रखी रही।
अपराधियों की संख्या सात बताई जा रही है, जिनमें से एक ने मास्क पहना था, जबकि बाकी सभी ने अपना चेहरा खुला रखा था। पहले तो ये अपराधी ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे और फिर दो अपराधी हथियार के साथ अंदर पहुंचे। इसके बाद, उन्होंने हथियार के बल पर लूटपाट की। इस दौरान सेल्समैन रोहित कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।
सुरक्षा गार्ड मनोज ठाकुर को भी पिस्तौल से धमका कर उनके पास की दोनाली रायफल लूट ली गई। इस घटना के बाद एसपी राज घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें