मंत्री बोले- बचने की उम्मीद कम
हैदराबाद, एजेंसियां। तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में 22 फरवरी को टनल का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें 8 कर्मचारी फंसे हैं। इन्हें निकालने के लिए 3 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तेलंगाना के मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने कहा कि रेस्क्यू टीम फंसे हुए लोगों से 100 मीटर दूर है, लेकिन पानी और कीचड़ की वजह से ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। मजदूरों के बचने की संभावना कम है।
इसे भी पढ़ें
तेलंगाना के टनल में फंसे झारखंड के मजदूरों का अब तक पता नहीं. परिजन चिंतित