पटना, एजेंसियां। विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री की सरकार को जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली ‘खटारा सरकार’ बताते हुए उसे हटाने की बात कही है। यह बात तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की है।
कल कहा था ओल्ड मॉडलः
इससे पहले शुक्रवार को भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया था। विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने पहुंचे तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को ‘ओल्ड मॉडल’ करार दिया था। शनिवार सुबह नीतीश कुमार ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, बिहार में ???????? साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि वो ज़्यादा धुंआ फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर ???????????? की ???????? साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी ?
सरकार बनी बिहारवासियों पर बोझः
तेजस्वी ने आगे लिखा है कि ???????? वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत ???????? साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है। नीतीश-भाजपा सरकार ने ???????? वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है।
इसे भी पढ़ें