वाशिंगटन, एजेंसियां। नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने BRICS देशों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी है।
ट्रम्प ने कहा, ‘हमें BRICS देशों से गारंटी चाहिए कि वो ट्रेड के लिए अमेरिकी डॉलर की जगह, कोई नई करेंसी नहीं बनाएंगे। अगर ऐसा होता है तो उन्हें अमेरिका को होने वाले निर्यात पर 100% टैरिफ देना होगा।
क्या BRICS अपनी करेंसी बनाने वाला है:
BRICS में भारत, रूस और चीन समेत उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले 9 देश शामिल हैं। इस साल अक्टूबर में रूस के कजान में BRICS देशों की समिट हुई थी। हालांकि सदस्य देशों के बीच करेंसी बनाने को लेकर सहमति नहीं बन पाई।
डॉलर के दम पर अमेरिका अरबों कमाता है:
1973 में 22 देशों के 518 बैंक के साथ SWIFT नेटवर्क शुरू हुआ था। फिलहाल इसमें 200 से ज्यादा देशों के 11,000 बैंक शामिल हैं।
जो अमेरिकी बैंकों में अपना विदेशी मुद्रा भंडार रखते हैं। अब सारा पैसा तो व्यापार में लगा नहीं होता, इसलिए देश अपने एक्स्ट्रा पैसे को अमेरिकी बॉन्ड में लगा देते हैं, जिससे कुछ ब्याज मिलता रहे।
सभी देशों को मिलाकर ये पैसा करीब 7.8 ट्रिलियन डॉलर है। यानी भारत की इकोनॉमी से भी दोगुना ज्यादा।