रांची। झारखंड सरकार ने राज्य की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को बीमा योजना से जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाया है। राज्य में लगभग 78 हजार आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए इस योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने बीमा कंपनियों से आवेदन मांगे हैं और टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आंगनबाड़ी सेविकाओं को कितना मिलेगा
बता दें कि झारखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रतिमाह 9,500 रुपये और सहायिकाओं को 4,750 रुपये मानदेय दिया जाता है, साथ ही कुछ अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं। इसके अलावा, आंगनबाड़ी सेविकाएं अपनी कई मांगों को लेकर सरकार से लगातार अनुरोध करती रही हैं, जैसे मानदेय में बढ़ोतरी, सेवानिवृत्त होने पर पेंशन और ग्रेच्युटी का लाभ, और न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये करने की मांग।
इस बीमा योजना के तहत, आंगनबाड़ी सेविकाओं को सेवा के दौरान असामायिक मृत्यु होने पर पूरा लाभ मिलेगा। इसके अलावा, आंगनबाड़ी सेविकाएं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का भी लाभ उठा सकती हैं, जैसा कि सरकार ने पहले ही घोषणा की थी।
इसे भी पढ़ें