रांची। झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आज वित्तीय वर्, 2025-26 का बजट पेश किया। बजट में रोजगार सृजन और पलायन रोकने पर बल दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा- पलायन रोकने और रोजगार सृजन करने पर सरकार का फोकस होगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जाएगा।
किसानों को ऋण से मुक्त करना, उनकी आय बढ़ाना, किसानों की ऋण माफी में सरकार ने काफी खर्च किया है। कई तालाब और नदी का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। तालाबों के गहरीकरण और सिंचाई की व्यवस्था के लिए जलनिधि योजना के लिए 203 करोड़ 40 लाख का बजट रखा गया है। खेती में कृषियंत्र को बढ़ावा देने के लिए यंत्रों का वितरण किया जा रहा है। 8 हजार 4 सौ लाभुकों के लिए 140 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।
पशुपालन को भी दिया जायेगा बढ़ावाः
पशुपालन के लिए 79 हजार लाभुकों के लिए 255 करोड़ का बजट, मिल्क प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए 38 लाख एक हजार मैट्रिक टन का प्रस्ताव है। प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की उपलब्धता है वह बहुत कम है। हम इसलिए मिल्क प्रोडक्शन पर जोर दे रहे हैं।
इसे भी पढ़े