राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना का मुख्यमंत्री कल करेंगे शुभारंभ
रांची। झारखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। अब उन्हें राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। इसके लिए झारखंड सरकार राज्यकर्मियों का स्वास्थ्य बीमा करायेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को राज्यकर्मियों और पेंशनरों के लिए राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के लाभुकों और उनके आश्रितों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाएगा। दिव्यांग आश्रितों को आजीवन इस योजना का लाभ मिलेगा।
10 लाख तक के मेडिकल खर्च की मिलेगी सुविधा
लाभुकों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पांच लाख रुपए तक की अतिरिक्त सीमा अर्थात कुल 10 लाख रुपए तक चिकित्सा व्यय का वहन किया जाएगा। इसके अलावा बीमा राशि से अधिक खर्च होने पर कॉरपस फंड द्वारा भुगतान किया जाएगा।
विशेष परिस्थिति में राज्यकर्मी और सेवानिवृत्त कर्मियों का दुर्घटनाग्रस्त अथवा मरणासन्न स्थिति में तत्काल उच्चतर संस्थान में उपचार के लिए रेफर किए जाने की स्थिति में एयर एम्बुलेंस एवं वायुयान यात्रा की सहायता दी जाएगी। विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी उपस्थित रहेंगे।
1 मार्च से इन्हें मिलेगा हेल्थ बीमा योजना का लाभ
योजना का शुभारंभ होने के बाद राज्यकर्मियों, रिटायरकर्मियों, विधानसभा के वर्तमान और पूर्व सदस्यों, अखिल भारतीय सेवाओं के इच्छुक सेवारत और सेवानिवृत्त पदाधिकारी, राजकीय विवि में कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षक, निबंधित अधिवक्ताओं, पारिवारिक पेंशन प्राप्तकर्ता, राज्य सरकार के विभिन्न बोर्ड, निगम, संस्थान, संस्था में कार्यरत सेवानिवृत्त नियमित कर्मी समेत अन्य लाभुकों और उनके आश्रितों को इसका लाभ मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में स्वास्थ्य विभाग की योजनाएँ