राज्य की राजधानी रांची स्थित होटवार में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 800 करोड़ की लागत से 2009 में बनकर तैयार हुआ। परिसर में मुख्य स्टेडियम के अलावा सात आउटडोर और इंडोर स्टेडियम हैं। मुख्य एथलेटिक्स स्टेडियम में एक साथ 35 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।
इस कॉम्प्लेक्स में तीन इंडोर स्टेडियम, टेनिस सेंटर, एक्वेटिक स्टेडियम, खोखो, कबड्डी ग्राउंड, शूटिंग रेंज, वेलोड्रोम (साइक्लिंग ट्रैक) बनाये गये हैं। इसके अलावा, इस परिसर में 1.25 लाख वर्ग फीट का प्रशासनिक भवन, वीआइपी गेस्ट हाउस, दो हॉस्टल और अन्य सुविधाएं भी हैं। खेलगांव में 11 हजार खिलाड़ी एक साथ रह सकते हैं।
स्टेडियम की क्षमता और खर्च
बिरसा मुंडा स्टेडियम
लागत-55 करोड़
क्षमता-35 हजार
स्पोर्ट्स- एथलेटिक्स
शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम
लागत-35 करोड़
क्षमता-2 हजार
स्पोर्ट्स-रेसलिंग, ताइक्वांडो
टेनिस स्टेडियम
लागत-2 करोड़
क्षमता- 1 हजार
स्पोर्ट्स-टेनिस
शहीद टिकैत उमरांव सिंह शूटिंग स्टेडियम
लागत-15 करोड़
क्षमता- 2 हजार
स्पोर्ट्स-शूटिंग के इवेंट्स
टाना भगत इंडोर स्टेडियम
लागत-45 करोड़
क्षमता- 2 हजार
स्पोर्ट्स- वॉलीबाल,बास्केटबाल,कराटे
सिद्धो-कान्हू वेलोड्रम स्टेडियम
लागत-15 करोड़
क्षमता-2 हजार
स्पोर्ट्स-साइकिलिंग के इवेंट्स
ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम
लागत-45 करोड़
क्षमता-2 हजार
स्पोर्ट्स-बैडमिंटन,वुशु
वीर बुद्धु भगत एक्वेटिक स्टेडियम
लागत-35 करोड़
क्षमता-4 हजार
स्पोर्टस-स्विमिंग के इवेंट्स
अल्बर्ट एक्का स्टेडियम
लागत-5 करोड़
क्षमता-1 हजार
स्पोर्ट्स- खोखो व कबड्डी
इसे भी पढ़ें