SSP Piyush Kumar Pandey :
जमशेदपुर। जमशेदपुर के SSP पीयूष कुमार पांडेय ने 16 थानेदारों को बदल दिया है। इसके अलावा दो इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया है।
SSP Piyush Kumar Pandey:इनका हुआ ट्रांसफरः
सचिन कुमार दास को एमजीएम थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, अविनाश कुमार अब परसुडीह थाना की जिम्मेदारी संभालेंगे। वीरेंद्र कुमार को सिदगोड़ा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि अजीत कुमार मुंडा को सुंदरनगर थाना की कमान सौंपी गई है। अमित कुमार चौधरी को बिरसानगर थाना और शैलेंद्र कुमार को गोलमुरी यातायात थाना का प्रभारी बनाया गया है।
इसी क्रम में नित्यानंद प्रसाद को मानगो थाना, तथा बैजनाथ कुमार को जुगसलाई थाना की जिम्मेदारी दी गई है। बंश नारायण सिंह अब घाटशिला थाना के प्रभारी होंगे, जबकि मधुसूदन डे को जुगसलाई यातायात थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इधर, परसुडीह थाना के पूर्व प्रभारी मो. कैफ को सीसीआर भेजा गया है। सिदगोड़ा थाना के पूर्व प्रभारी गुलाम रब्बानी को पटमदा अंचल की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, गोलमुरी यातायात थाना के पूर्व प्रभारी भूषण कुमार को साइबर अपराध थाना में पदस्थापित किया गया है।
SSP Piyush Kumar Pandey :इन्हें किया गया लाइन हाजिरः
बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित और सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। गोलमुरी पुलिस केंद्र में योगदान देने का दोनों को आदेश दिया गया है। बता दें कि एमजीएम थाना प्रभारी रहे रामबाबू मंडल, टेल्को सर्किल इंस्पेक्टर रहे मनोज कुमार और सीतारामडेरा थाना प्रभारी विनय कुमार मंडल को हाल ही में डीएसपी के रूप में प्रोन्नति मिली है।
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, SSP ने 16 थानेदारों का किया तबादला