रांची : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को कहा कि हेमंत सरकार जनविरोधी सरकार है। वे गिरिडीह में ढिबरा मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गिरिडीह में ढिबरा चुनकर जीविका चलानेवालों की मांग जायज है। सरकार को बताना चाहिए कि यदि वे ढिबरा चुनकर नहीं बेचेंगे तो उनका परिवार कैसे चलेगा। श्री मरांडी ने कहा कि सरकार इस पर भी प्रतिबंध लगाकर हजारों लोगों की जीविका पर चोट कर रही है। नौकरी और रोजगार देने में अक्षम यह सरकार गरीब मजदूर लोगों के पेट पर भी लात मारने पर तुली हुई है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी उपस्थित थे।