मुंबई, एजेंसियां। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 शुरू हो चूका है अब तक सभी 10 टीमों ने कम से कम दो-दो मैच खेल लिए हैं। इस दौरान, कुछ टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि कुछ को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) ने अपनी हार से अपनी फैंस को काफी निराश किया।
टीमों की हार की वजह से प्लेऑफ की राह कठिन हो गई है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने-अपने मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में मजबूती से अपनी जगह बनाई है।
टेबल अपडेट:
रविवार को आईपीएल के दो मैच खेले गए। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, जो हैदराबाद की लगातार दूसरी हार थी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला हुआ, जिसमें राजस्थान ने 6 रन से जीत हासिल की। चेन्नई की यह लगातार दूसरी हार थी।
इस समय आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के सबसे ज्यादा 4-4 अंक हैं, हालांकि बेहतर नेट रन रेट के आधार पर आरसीबी पहले और दिल्ली दूसरे स्थान पर है। वहीं, लखनऊ, गुजरात, पंजाब, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और राजस्थान की टीमों के पास एक समान 2-2 अंक हैं।
इसे भी पढ़े