Opium worth Rs 1 crore busted in Chatra:
चतरा। चतरा पुलिस ने अवैध अफीम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिद्धौर थाना क्षेत्र के हदहदवा जंगल से एक तस्कर को भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त अफीम की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के कारोबारियों पर बड़ी चोट माना जा रहा है।
Opium worth Rs 1 crore busted in Chatra:गुप्त सूचना पर कार्रवाईः
एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत हदहदवा जंगल के पास अवैध अफीम की बड़ी खेप की सप्लाई की तैयारी चल रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया।
फिर सिमरिया SDPO शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में गिद्धौर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान हदहदवा जंगल के पास से एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 24 किलोग्राम अवैध अफीम और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
Opium worth Rs 1 crore busted in Chatra:अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ रुपए है कीमतः
गिरफ्तार आरोपी की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के हदहदवा गांव निवासी संतोष कुमार पुत्र होरिल दांगी के रूप में हुई है। एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है। यह चतरा पुलिस की नशे के खिलाफ जारी मुहिम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
एसपी अग्रवाल ने कहा कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। इस तरह की लगातार कार्रवाई से तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त किया जा सकेगा। पुलिस का लक्ष्य जिले को नशा मुक्त बनाना है।
इसे भी पढ़ें
अफीम की अवैध खेती पर चला ट्रैक्टर, 15 एकड़ में लगी फसल की गई नष्ट