गुरुग्राम, एजेंसियां। गुरुग्राम से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक शख्स खुद को ED का वरिष्ठ अधिकारी बताकर लोगो से पैसे ऐठता था। आरोपी की पहचान रविराज कुमार के रूप में हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोपी को धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत गिरफ्तार किया है। 5 मार्च 2025 को आरोपी को माननीय विशेष न्यायालय (PMLA), गुरुग्राम में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिनों की ED हिरासत में भेज दिया गया है।
ED ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि इस धोखाधड़ी से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके। आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद अधिकारियों ने इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है, और इसके साथ ही यह मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य अपराधियों की तलाश भी की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर से यह साबित करती है कि गलत पहचान का इस्तेमाल करके लोग किस तरह से धोखाधड़ी के जरिए आम लोगों को शिकार बना रहे हैं, और इन अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है।
इसे भी पढ़ें
अमेरिका में अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, रिश्वत-धोखाधड़ी का आरोप