गढ़वा। गढ़वा से रांची जा रही एक बस के ड्राइवर को हार्ट अटैक आने की घटना सामने आई है। वीरेंद्र पांडेय नामक ड्राइवर बस चला रहा था, जब वह गढ़वा से रांची की ओर लगभग आधे घंटे यात्रा करने के बाद तहले नदी के पुल के पास अचानक बेहोश हो गया। बस की स्पीड करीब 80 किमी/घंटा थी और ड्राइवर को सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद वह बस चलाते हुए गिर पड़ा। बस में करीब 50-60 यात्री सवार थे, जिन्होंने मिलकर उसे तुरंत CPR दी और उसकी जान बचाई।
यात्रियों ने दिखाया साहस, डॉक्टर से मिली सलाह पर दिया CPR
बस में सवार एक यात्री, मनीष तिवारी ने बताया कि जैसे ही ड्राइवर बेहोश हुआ, यात्रियों ने घबराए बिना गढ़वा के डॉक्टर निशांत सिंह से संपर्क किया। डॉक्टर के निर्देश पर, यात्रियों ने ड्राइवर को मुंह में सांस भरने और छाती पर CPR देने की कोशिश की। मेदिनीनगर के नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सचिन ने बताया कि यात्री के द्वारा दी गई CPR के कारण ड्राइवर की जान बचाई जा सकी।
इसे भी पढ़ें
रांची में हर्ष फायरिंग से नाबालिग वेटर की मौत, आरोपी युवक हिरासत में