नई दिल्ली, एजेंसियां। खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) का निलंबन हटा दिया है। सरकार ने महिला एथलीट के यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी डब्ल्यूएफआइ अध्यक्ष संजय सिंह को पूरा नियंत्रण दे दिया है।
24 दिसंबर, 2023 को एक आदेश के बाद खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआइ को सस्पेंड कर दिया था और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को राष्ट्रीय खेल महासंघ के दिन-प्रतिदिन के मामलों को चलाने के लिए एक तदर्थ समिति बनाने के लिए कहा था।
अब खेल मंत्रालय ने एक पत्र में लिखकर ये जानकारी दी कि भारतीय कुश्ती महासंघ से बैन हटा दिया गया है। अब उसके स्टैट्स को एनएसएफ के तौर पर रखा है। यानी कि डब्ल्यूएफआइ घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन अब करा सकता है और नेशनल टीम के अलावा इंटरनेशनल इवेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन कर सकता है।
अब खेल मंत्रालय ने 442 दिनों बाद डब्ल्यूएफआइ से बैन हटा दिया और संजय सिंह को पूरी तरह से डब्ल्यूएफआइ की कमान मिल गई।
इसे भी पढ़ें
बृजभूषण के खिलाफ गवाही से पहले महिला पहलवानों की सिक्योरिटी हटी, अदालत ने दिल्ली पुलिस को फटकारा